PM WANI योजना की जानकारी हिंदी में
हाल ही में हमारे कम्युनिकेशन मिनिस्टर ने एक बहुत ही बढ़िया स्कीम PM WANI (Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface) Scheme को लॉन्च किया है. इससे आने वाले समय में सभी लोग बहुत ही आसानी से इन्टरनेट की सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
पिछले रविवार को इस framework को मंजूरी दी है जिससे की PM Wi-Fi Access Network Interface or PM WANI योजना के जरिये बड़ी ही आसानी से लोग public Wi-Fi networks का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीँ इसमें PDOs को किसी भी प्रकार की licence, registration, और fee देना नहीं पड़ेगा. वहीँ PDOs कोई भी हो सकता है फिर चाहे वो छोटे दुकान हो या कोई Common Service Centres.
Comments
Post a Comment